उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा पर बोले कुशवाहा..ना तो हम सन्यासी हैं और ना ही मठ में बैठे हुए हैं

उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा पर बोले कुशवाहा..ना तो हम सन्यासी हैं और ना ही मठ में बैठे हुए हैं

PATNA: 14 जनवरी 2023 तक खरमास है और 15 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन खरमास का समापन होगा। खरमास खत्म होते ही बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावनाएं भी जतायी जा रही है। ऐसी भी चर्चा हो रही है कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।


मीडिया में इस बात की चर्चा खूब हो रही है कि दूसरे डिप्टी सीएम उपेंद्र कुशवाहा होंगे। इस चर्चा को लेकर उपेंद्र कुशवाहा से बात की गयी। इस संबंध में उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गयी। तब उन्होंने कहा कि ना तो मैं कोई सन्यासी हूं और ना ही किसी मठ में बैठा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि यह बात सुनकर अच्छा जरूर लगा लेकिन यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का विषय है। इसका फैसला वहीं लेंगे।  


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम कोई सन्यासी नहीं हैं और ना ही मठ में बैठे हुए हैं। अपनी ओर हम कोई डिमांड और आकांक्षा नहीं रख रहे हैं। ऐसे विषयों पर निर्णय लेना मुख्यमंत्री का काम है। वे इन विषयों पर निर्णय लेंगे। मंत्री परिषद का विस्तार कब होगा यह विषय भी मुख्यमंत्री जी का है। हम जहां है पार्टी और लोगों की सेवा कर रहे हैं।