RJD नेता के बेटे की 'देशभक्ति' शादी.. रिसेप्शन में पहनी फौजी वर्दी, बैंड से बजवाई सेना की धुन

RJD नेता के बेटे की 'देशभक्ति' शादी.. रिसेप्शन में पहनी फौजी वर्दी, बैंड से बजवाई सेना की धुन

VAISHALI : शादी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल होता है. हर कोई इस पल को यादगार बनाना चाहता है. और इसके लिए अनोखे-अनोखे कारनामे भी करता रहता है. ऐसी ही एक यादगार शादी फंक्शन वैशाली में देखने को मिली. ये रिसेप्शन पार्टी राजद के वरीय नेता के बेटे की थी. राजद नेता के बेटे की इस  अनोखी पहल ने लोगों के अंदर देशभक्ति का जज्बा पैदा कर दिया.


वैशाली के भगवानपुर में राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन के छोटे पुत्र शिखर का सबसे अलग और खास तरीके का रिसेप्शन देखने को मिला जहां लोगों की सुरक्षा में सेना के जवान तैनात थे, तो नवदम्पति की स्वागत में सेना का बैंड बज रहा था. दरअसल, ये शादी का रिसेप्शन किसी सिविलयन का नहीं बल्कि सेना के कैप्टन का था. 


दरअसल, दूल्हा सेना में कैप्टन है तो दुल्हन एयर इंडिया में पदाधिकारी, जिन्हें आशीर्वाद देने के लिए खास लोग भी पहुंचे थे. वैशाली के भगवानपुर में ये रिसेप्शन इसलिए भी खास थी क्योंकि दूल्हा यानी कैप्टन शिखर गगन अपना रिसेप्शन सेना की वर्दी में मानते नजर आये. हालांकि शादी की सारी रस्म बनारस में हुई. 19 फ़रवरी को शादी हुई है, लेकिन रिसेप्शन पार्टी उन्होंने वैशाली में दी. 



पूरे लाव लश्कर के साथ दूल्हा-दुल्हन लोगों से आशीर्वाद ले रहे थे. यहां तक कि स्टेज पर भी चार-चार आर्मी जवान तैनात थे. सेना के बैंड की धुन लोगों का उत्साह लगातार बढ़ा रहा था. इस खास जोड़े को आशीर्वाद देने भी खास लोग पहुंचे थे जिनमें बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अलावा राजनीति के कई दिग्गज भी शामिल थे.



अपने कैप्टन पति के साथ स्टेज पर खड़ी दुल्हन नीता भी कोई आम लड़की नहीं बल्कि एयर इंडिया में पदाधिकारी हैं. इस बाबत जब कैप्टन शिखर गगन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देश के प्रति जो उनकी जवाबदेही है, उसको पूरा करने में कही न कही समाज छूट जाता है.