बिहार : दुल्हन के लिए दूल्हे ने बनवा दिया पुल, बाढ़ के कारण रास्ते में भर गया था पानी

बिहार : दुल्हन के लिए दूल्हे ने बनवा दिया पुल, बाढ़ के कारण रास्ते में भर गया था पानी

BAGHA : पूरे बिहार में पिछले कई दिनों से रुक-रुक बारिश हो रही है. इससे  नदी- नाले उफान पर आ गए हैं. वहीं, कई इलाकों में तो बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई गांव मुख्य मार्ग से कट गए हैं. ऐसे में लोगों के सामने परेशानी आ खड़ी हो गई है. पूरे बिहार में पिछले कई दिनों से रुक-रुक बारिश हो रही है. इससे नदी- नाले उफान पर आ गए हैं. वहीं, कई इलाकों में तो बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई गांव मुख्य मार्ग से कट गए हैं. ऐसे में लोगों के सामने परेशानी आ खड़ी हो गई है. बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को शादी करने में दिक्कतें हो रही हैं. रास्तों पर पानी भर जाने की वजह से गांव से बारात ले जाने में मुश्किलें हो रही हैं. कई जगहों पर बारात को गाड़ी से उतारकर पानी से होते हुए पैदल ही कुछ देर के लिए चलना पड़ा है. कुछ ऐसा ही एक मामला बगहा के चूड़ीहरवा गांव में सामने आया है.


दरअसल, एक बारात को निकालने के लिए दूल्हे के परिवार को चचरी पुल बनाना पड़ा. बगहा के चूड़ीहरवा गांव के बबलू की बारात निकलती उससे पहले ही गांव का संपर्क भंग हो गया. ऐसे में पानी को पार कर गांव से बारात निकाल पाना सम्भव नहीं था. ऐसे में बबलू के पिता पारस लाल और पड़ोसियों ने चचरी पुल बनाने की ठान ली. पिता ने बेटे की शादी की पूरी तैयारी कर रखी थी. घर में मेहमान और रिश्तेदार भी पहुंच गए थे, लेकिन अचानक उनका गांव पूरी तरह बाढ़ से घिर गया. गांव में अचानक आई बाढ़ ने शादी की तैयारियों पर पानी फेर दिया.


जानकारी के मुताबिक, गांव में रास्ता नहीं होने की वजह से दूल्हे को मोटरसाइकिल का सहारा लेना पड़ा. मोटरसाइकिल पर ही दूल्हे का परछावन हुआ. चचरी पुल बनाने के बाद दूल्हा मोटरसाइकिल से बारातियों के साथ ससुराल भंगहा पहुंचा. शादी के लिए चचरी पुल बनवाने की यह खबर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है.