नालंदा में शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं करती कार्रवाई, गैंगरेप की घटना के बाद भी प्रशासन का सुस्त रवैया, बाहर घूम रहे अपराधी

नालंदा में शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं करती कार्रवाई, गैंगरेप की घटना के बाद भी प्रशासन का सुस्त रवैया, बाहर घूम रहे अपराधी

NALANDA: पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी सूबे में अपराधी की घटनाओं में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही. अपराधी आए दिन हत्या,लूट और रेप जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस जांच के नाम पर अपराधियों को पकड़ने की बात कह अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रही है. शिकायत के बाद भी मामला दर्ज नहीं मामला नालंदा जिले का है जहां शहर के बिहार थाना इलाके में अपारधियों ने एक युवती से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है साथ ही आरोपियों ने लड़की का वीडियो भी बना लिया. अपराधियों की हिम्मत ऐसी की पहल तो उन्होंने युवती को अगवा किया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया. हैरानी इस बात की है कि पीड़िता ने गैंगरेप की घटना की शिकायत में महिला थाने में तीन दिन पहले ही की थी. लेकिन पुलिस पीड़िता की बात को नजरअंदाज करती रही. बाद में जब लड़की ने सीनियर पुलिस अधिकारियों से इस बात की शिकायत की तभी पुलिसवालों ने मामला दर्ज किया. खुलेआम घूम रहे अपराधी इस बीच घटना के चार आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि बाकी चार अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. यह भी हो सकता है कि पुलिस की सुस्ती की वजह से अपराधी मौके से फरार हो चुके हों. नालंदा से राज की रिपोर्ट