1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 Jan 2021 04:56:16 PM IST
- फ़ोटो
DESK: डीएसपी ने महिला दारोगा के साथ रेप किया है. शादी का झांसा देकर वह संबंध बनाता रहा. जब शादी की बात की तो उसने धोखा दे दिया. महिला दारोगा ने डीएसपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है. यह मामला सेंट्रल मुंबई का है.
इसको भी पढ़ें: सिपाही ने महिला जवान के साथ किया रेप, दोनों एक ही थाने में है तैनात
डीएसपी पर केस दर्ज
महिला दारोगा की शिकायत पर डीएसपी के खिलाफ मध्य मुंबई में रफी अहमद किदवई मार्ग पुलिस थाने में आईपीसी, रेप, महिला का शीलभंग करने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने अधिकारी को अभी गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन शिकायत के बाद जांच शुरू हो गई है.
पीड़िता ने लगाया ये आरोप
महिला दारोगा ने आरोप लगाया है कि आरोपी अधिकारी मुंबई में एसीपी के तौर पदस्थ था और महिला दारोगा उनके अधीन काम करती थीं. इस दौरान ही उसने 2019 में शादी के नाम पर उसके साथ संबंध बनाया. लेकिन बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद महिला दारोगा ने केस दर्ज कराया है. घटना के वक्त आरोपी सहायक पुलिस आयुक्त था और वह अभी राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में उपाधीक्षक के पद पर तैनात है. फिलहाल इस हाईप्रोफाइल केस की जांच हो रही है.