GOPALGANJ : बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बेकाबू होती जा रही है. नेता, मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों में भी बहुत तेजी से संक्रमण फैलता जा रहा है. इसी कड़ी में इस वक़्त की बड़ी खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है. मुख्यालय डीएसपी, नगर इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस पदाधिकारियों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. एसपी आनंद कुमार ने सभी के संक्रमित होने की जानकारी दी है.
कोरोना से संक्रमित होने के बाद मुख्यालय डीएसपी, नगर इंस्पेक्टर समेत तीनों पुलिस पदाधिकारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं, प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार को नगर थाने का प्रभार सौंपा गया है. एक साथ तीन पुलिस पदाधिकारियों के संक्रमित पाए जाने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
गौरतलब है कि गोपालगंज जिले में कोरोना की रफ़्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में जिले में 147 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. वहीं, अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 हो चुकी है. लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की जा रही है.