AURANGABAD: कोर्ट परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब बाइक खड़ा करने को लेकर DSP के ड्राइवर की एक सिपाही ने पिटाई कर दी। यही नहीं राइफल तानकर जान से मारने की धमकी दे दी। इतने से भी मन नहीं भरा तब युवकों से सादे कागज पर यह लिखवाया गया कि मारपीट की कोई घटना नहीं हुई हैै। तब जाकर डीएसपी के ड्राइवर को छोड़ा गया। सिपाही पर पिटाई का आरोप लगाते हुए ड्राइवर ने कार्रवाई की मांग की। वही औरंगाबाद एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है।
कोर्ट परिसर में बाइक लगाने को लेकर दो युवक और पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गये। इस दौरान सिपाही ने युवकों की पिटाई कर दी। यही नहीं पिटाई के दौरान अपनी राइफल तानते हुए युवकों को जान से मारने की धमकी दे दी। हालांकि इस दौरान किसी तरह लोगों ने मामले को शांत कराया। दोनों युवकों ने सिपाही पर मारपीट का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि जिन युवकों की पिटाई की गई उसमें एक युवक इमामगंज डीएसपी का ड्राइवर है। ऐसे में पुलिसकर्मी ने अपने ही विभाग के कर्मचारी की पिटाई कर दी। डीएसपी के ड्राइवर ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की जिसके बाद औरंगाबाद एसपी ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया।