DESK : बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और अब तो अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम भी इन सब में सामने आ रहा है जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है. ट्विटर पर कई नेताओं ने ट्वीट कर दीपिका पादुकोण को जमकर आड़े हाथ लिया है. इसी क्रम में बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने भी इस पर रियेक्ट किया है. उन्होंने कहा कि ड्रग्स मामले में पूरा बॉलीवुड नहीं लिप्ट है बल्कि एक विशेष ग्रुप का नाम सामने आया है.
मनोज तिवारी ने बताया कि कुछ लोग बॉलीवुड को बदनाम करना चाहते हैं लेकिन हमें उनकी मंशा को कामयाब नहीं होने देना है. जो लोग इस मामले से जुड़े हुए हैं वो जरूर पकड़े जाएंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा भी मिलेगी. कुछ लोगों की वजह से बॉलीवुड पर जो दाग लगा है उससे कई बड़े अभिनेता भी परेशान हो गए हैं. मनोज तिवारी ने बताया कि ड्रग्स लेने वाले अभिनेता आजे के युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण पर टिपण्णी करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि दीपिका पादुकोण ड्रग्स लेती हैं और ड्रग्स लेने के बाद असर ये होता है कि वह देश विरोधी लोगों के साथ खड़ी हो जाती हैं. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि अब तो ये खोज करने वाली बात हुई कि ड्रग्स लेने के बाद विचार भी देश विरोधी हो जाते हैं क्या. इसके अलावा उन्होंने जेएनयू के कथित टुकड़े टुकड़े गैंग के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाली.