1st Bihar Published by: 9 Updated Tue, 03 Sep 2019 03:01:55 PM IST
- फ़ोटो
BAGHA: जिले में इन दिनों नशीली दवाओं की तस्करी का धंधा जोरों पर है. इन दवाओं की तस्करी में स्थानीय युवा और नेपाल के युवा शामिल हैं जो खुलेआम सीमा के दोनों तरफ नशीली दवाओं की तस्करी का काम कर रहे है. जानकारी के मुताबिक रोजाना वाल्मीकि नगर से नेपाल के कई इलाकों में खांसी के उपयोग में आने वाले प्रतिबंधित कफ सिरप और नशे की सूई अवैध तरीके से पहुंचाए जा रहे है. इस बात की जानकारी जब लोगों ने पुलिस को दी तो पुलिस ने वाल्मीकिनगर इलाके में छह दवा दुकानों पर छापेमारी कर तीन दवा दुकानों को सील कर दिया. बताया जा रहा है कि खुलेआम हो रही नशीली दवाओं की तस्करी के चलते भारत और नेपाल के कई युवा नशे के जाल में फंसते जा रहे हैं. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई कर नशे के अवैध धंधे को रोकने की कोशिश की है लेकिन यह गंभीरता आगे भी बनी रहनी चाहिए जिससे ऐसे कारोबारियों पर नकेल लगाई जा सके. बगहा से दीपक की रिपोर्ट