DESK : शुक्रवार को बेंगलुरु में दिल का दौरा पड़ने से एथलेटिक्स कोच पुरुषोत्तम राय का निधन हो गया.बता दें कि आज उन्हें राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह (वर्चुअल) में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाना था. लेकिन यह सम्मान मिलने से पहले ही उनका निधन हो गया.
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि , 'पुरुषोत्तम राय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए पूर्वाभ्यास में भाग लिया, लेकिन बाद में दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया.'
79 साल के पुरुषोत्तम राय 2001 में भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उन्होंने वंदना राव, अश्विनी नाचप्पा, प्रमिला अयप्पा, रोजा कुट्टी, एमके आशा, बी शायला, मुरली कुट्टन जैसे शीर्ष एथलीटों को कोचिंग दी थी. लेकिन पुरस्कार पाने से ठीक एक दिन पहले उनका निधन दुखद घटना है.