ड्रीम 11 पर 3 लाख हारने के बाद युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पुलिस ने ऐसे किया किडनैपिंग के फर्जी मामले का खुलासा

ड्रीम 11 पर 3 लाख हारने के बाद युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पुलिस ने ऐसे किया किडनैपिंग के फर्जी मामले का खुलासा

MADHEPURA: खबर मधेपुरा से आ रही है, जहां पुलिस ने अपहरण के एक कथित मामले का खुलासा कर दिया है। युवक ने लोगों से कर्ज लेकर मोबाइल गेम ड्रीम 11 पर पैसे लगाए थे। करीब तीन लाख रुपए हारने के बाद जब कर्जदारों ने पैसे के लिए दवाब बनाना शुरू किया तो युवक पैसे लौटाने के डर से घर से लापता हो गया था। थाने में परिजनों ने युवक के अपहरण का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।


दरअसल, बीते 8 अगस्त को सुखासन चकला निवासी गोपाल मिश्र ने अपने 29 वर्षीय बेटे गौरव कुमार के अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया था। आवेदन में कहा गया कि गौरव 4 अगस्त को अपने घर से निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। इस मामले में एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि गौरव के अगवा होने के बाद उसके खाते से पैसे निकाले गए हैं।


यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज की तो पुलिस को जानकारी मिली कि गौरव दिल्ली में है और सामान्य जीवन जी रहा है। जिसके बाद मधेपुरा पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची और गौरव को बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान गौरव ने अपना अपराध कबूल किया और पुलिस को बताया कि ड्रीम 11 में वह तीन लाख रुपए हार गया था। जिन लोगों से उसने कर्ज लिया था वह पैसा वापस मांग रहे थे। कर्जदारों से बचने के लिए वह घर से बिना बताये दिल्ली चला गया था।