केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अपने बयान में किया सुधार, बोले..अभी 3 करोड़ लोगों को फ्री में मिलेगा टीका...बाकी 27 करोड़ पर होगा विचार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अपने बयान में किया सुधार, बोले..अभी 3 करोड़ लोगों को फ्री में मिलेगा टीका...बाकी 27 करोड़ पर होगा विचार

DELHI: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पहले एलान किया कि कोरोना वैक्सीन पूरे देश में फ्री में लोगों को दी जाएगी. लेकिन कुछ देर  बाद उन्होंने अपने बयान में सुधार किया और कहा कि पहले फेज में 3 करोड लोगों को वैक्सीन फ्री में दी जाएगी. इनमें 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं. बाकी प्राथमिकता सूची में शामिल 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक कैसे वैक्सीन दी जाएगी इस बारे में फैसला लिया जाएगा. 

बिहार समेत पूरे देश में ड्राई रन

कोरोना वैक्सीन को लेकर आज पूरे देश में ड्राई रन शुरू किया गया है. इस दौरान यह देखा जाएगा कि टीकाकरण के लिए लोगों का ऑनलाइन पंजीकरण, डाटा एंट्री, लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजने और टीका लगने के बाद इलेक्ट्रॉनिक प्रमाण पत्र जारी करने में कोई परेशानी तो नहीं आ रही. मॉकड्रिल का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी दिल्ली में निरीक्षण किया. बता दें कि इससे पहले पंजाब, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में ड्राई रन किया गया था, जिसके रिजल्ट काफी सकारात्मक आए थे.

बिहार के तीन जिलों में ड्राई रन

ड्राई रन के लिए बिहार के तीन जिलों का चयन किया गया है. इसमें पटना, पश्चिम चंपारण, जमुई शामिल है. पटना के फुलवारीशरीफ अस्पताल, दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल व शास्त्रीनगर अस्पताल शामिल हैं. पश्चिम चंपारण के बेतिया के पीएचसी, चनपटिया, पीएचसी, मझौलिया और बेतिया शहरी अस्पताल तथा जमुई के बहुद्देशीय स्कूल, जमुई, प्लस टू स्कूल, जमुई और ऑक्सफोर्ड स्कूल, जमुई में पूर्वाभ्यास किया जाएगा . पटना के सेंटरों का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने निरीक्षण किया.


बिहार में बना था चुनावी मुद्दा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बिहार में कोरोना का वैक्सीन फ्री में देने का एलान किया था. इसको लेकर राजनीति गर्म हो गई थी. विपक्षी नेता सवाल उठा रहे थे बिहार के लोगों को जब फ्री में कोरोना वैक्सीन मिल सकता है तो बाकी राज्यों को क्यों नहीं. नयी सरकार बनने के बाद बिहार सरकार इस चुनावी वादे को पूरा करने का एलान कर चुकी है.