PATNA: बड़ी खबर पटना के कदमकुआं से जहां रिश्ते में साला और बहनोई सुनील कुमार दुबे और मधुरेंद्र पांडेय एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए. इन दोनों साला और बहनोई के बीच जमकर मारपीट हुई है और बताया जा रहा है कि सुनील कुमार दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर मधुरेंद्र पांडेय की जमकर पिटाई तो की ही साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है.
दोनों साला और बहनोई पटना के नामी गुप्त रोग विशेषज्ञ हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक था लेकिन पिछले कुछ अरसे से दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था.
मधुरेंद्र पांडेय बहनोई हैं और सुनील कुमार दुबे साला हैं. इन दोनों के बीच दर्जनों बार आपसी झगड़े को लेकर पुलिस के पास पहुंचे हैं. पुलिस भी इनके झगड़े से परेशान है.
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट