PATNA: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार डिनर नहीं कर पाएंगे. बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र के कारण वह शामिल नहीं हो पाएंगे. क्योंकि इस सत्र में रहना उनका जरूरी है. ट्रंप पत्नी के साथ दो दिवसीय भारत दौरे पर आज गुजरात आ रहे हैं.
राष्ट्रपति भवन से मिला था न्योता
डिनर में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार को राष्ट्रपति भवन से न्योता भेजा गया था. दो दिनों के भारत दौरे पर आ रहे डोनाल़्ड ट्रंप और उनकी पत्नी के सम्मान में 25 फरवरी की रात राष्ट्रपति भवन में भोज रखा गया है. इस भोज में शामिल होने के लिए नीतीश को भी न्योता दिया गया है. नीतीश कुमार देश के कुछ चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं जिन्हें ट्रंप के साथ भोजन का न्योता मिला है.
कई राज्यों के सीएम डिनर में होंगे शामिल
केंद्र सरकार से मिल रही खबर के मुताबिक 25 फरवरी की रात में आयोजित भोज में बिहार के अलावा महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिसा, तमिलनाडु, कर्नाटक, असम और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को न्योता दिया गया है. इसके अलावा केंद्र सरकार में शामिल चुनिंदा मंत्रियों को ही इस भोज में शामिल होने का न्योता मिला है. ये तमाम लोग ट्रंप परिवार के साथ भोजन करेंगे.