PATNA : जेडीयू की ओर से दोबारा राज्यसभा कैंडिडेट बनाये जाने पर डॉक्टरों ने हरिवंश नारायण सिंह को बधाई दी है. पटना में एक कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों ने खुशी जताई. राज्यसभा सांसद के बाद उप सभापति बने थे. एक बार फिर से जेडीयू की टिकट पर राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है.
हरिवंश नारायण सिंह बैरिया विधान के दलजीत टोला सिताबदियारा इलाके के रहने वाले हैं. बिहार से खाली हो रही राज्यसभा की पांच सीट में से एक सीट पर जदयू ने दोबारा अपना उम्मीदवार तय कर लिया है. हरिवंश नारायण सिंह को डॉक्टर लोगों मिलकर बधाई भी दी. इस बात की जानकारी होने पर डॉक्टर समुदाय काफी खुश हैं. इस मैके पर डॉ. आरएन सिंह,डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. अमरकांत झा अमर, डॉ. सहजानंद, डॉ. विजय शंकर सिंह, डॉ. वी.के सिंह,डॉ. अजय कुमार , डॉ. बृजनंदन, डॉ. सुनील कुमार ,जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह आदी लोगों ने मिलकर बधाई दी.
डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश ने बिना धर्म और जाति के योग्यता को महत्व दी है. उन्होंने कहा कि चार दशकों की पत्रकारिता में हरिवंश सिंह का विशेष योगदान रहा है. उन्होंने पत्रकारिता के सहारे समाज की भलाई के लिए व्यापक स्तर पर काम किया है. अपने निजी स्वार्थ को दरकिनार कर वह दूसरे के लिए काम करते रहे हैं. गांव या कहीं के भी व्यक्ति से मिलने या बात करते वक्त उसे अपनी सरलता का एहसास इस कदर कराते हैं कि सामने वाला व्यक्ति भी ताज्जुब में पड़ जाता है.