डॉक्टर पर किडनी और लीवर निकालने का आरोप, मरीज की मौत से गुस्साएं परिजनों ने क्लिनिक में की तोड़फोड़

डॉक्टर पर किडनी और लीवर निकालने का आरोप, मरीज की मौत से गुस्साएं परिजनों ने क्लिनिक में की तोड़फोड़

BEGUSARAI: ऊपरवाले के बाद अगर हम किसी को भगवान का दर्जा देते है तो वो हैं डॉक्टर...जिन पर हम जन्म से लेकर मरण तक निर्भर होते हैं...अस्पताल आने वाले मरीज बड़ी उम्मीद लेकर डॉक्टर के पास आते हैं लेकिन जब डॉक्टर मरीज की इस भावना के साथ खिलवाड़ करें तो लोगों का विश्वास टूट जाता है। हम बात कर रहे हैं बेगूसराय जिले की। जहां एक महिला डॉक्टर पर किडनी और लीवर निकाल लेने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना में महिला की मौत हो गई। घटना के बाद डॉक्टर और कर्मी मौके से फरार हो गए। आक्रोशित परिजनों ने इसे लेकर डॉक्टर के क्लिनिक में जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा मचाया। घटना नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर मुहल्ला स्थित अद्विता क्लिनिक की है। 

बताया जाता है कि बरौनी थाना क्षेत्र के राजवाड़ा वार्ड नंबर एक निवासी दीपक साह की 28 वर्षीय पत्नी तुलसी कुमारीं को डिलिवरी के लिए अद्विता हॉस्पिटल में 15 दिन पहले भर्ती कराया गया था। इस दौरान बच्चे की डिलिवरी सही सलामत हुई लेकिन महिला की हालत लगातार बिगड़ती गई। महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर किया गया। जहां महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पटना के डॉक्टरों ने जांच के दौरान बताया कि महिला का किडनी और लीवर निकाल लिया गया है। इस वजह से महिला की मौत हो गई। 

इस बात की जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजन क्लिनिक में पहुंच गये और हंगामा करने लगे। परिजनों ने इस दौरान जमकर तोड़फोड़ की। परिजनों का आरोप है कि इस क्लिनिक के महिला डॉक्टर की जगह नर्स ने ऑपरेशन किया और महिला की किडनी और लीवर को निकाल लिया। जिसके कारण महिला की मौत हो गयी। 

हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। पुलिस ने क्लिनिक के डॉक्टर से सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन बातचीत नहीं हो सकी। नगर थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। इस संबंध में जैसे ही शिकायत मिलेगी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटना से मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजन आरोपी डॉक्टर और नर्स पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।