NALANDA : नालंदा में हुए डॉक्टर हत्यकांड से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. पुलिस ने डॉक्टर हत्याकांड का खुलासा करते हुए शनिवार को डॉक्टर के चचेरे भाई समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
जिसके बाद डॉक्टर की मर्डर मिस्ट्री खुल गई. निकम्मे पन की ताने से परेशान होकर चचेरे भाई ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर भाई की हत्या का प्लान रचा और उसे अंजाम दिया. इस हत्या में 8 लोगों की संलिप्तता सामने आई है. जिसमें से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य की तलाश की जा रही है.
पुलिस ने अपराधियों के पास से हत्या में प्रयोग किए गए कट्टा और बाइक को बरामद कर लिया है. इनसभी से पूछताछ की जा रही है और उसके आधार पर उन्य बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि हरनौत प्रखंड में तैनात डॉक्टर प्रियरंजन प्रियदर्शी की गुरूवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से चिकित्सा जगत में हड़कंप मच गया था.