PATNA : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है, जहां क्लिनिक के डॉक्टर द्वारा बच्चे को इंजेक्शन देते ही तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजन उसे पीएमसीएच ले जाने लगे. लेकिन इसी दौरान बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
घटना के बारे में बच्चे की माँ दुलारी देवी ने बताया कि वह अपने छोटे बेटे बैजू का इलाज कराने जर्राही क्लिनिक चलाने वाले डाॅ फजल इमाम के पास गये थे. डॉक्टर ने उनके बड़े बेटे रोहित को भी इंजेक्शन दे दिया. इंजेक्शन देने के महज कुछ ही मिनटों के बाद आठ साल के रोहित की तबीयत बिगड़ने लग. जिसके बाद डॉक्टर ने कहा जल्दी लेकर इसे पीएमसीएच जाओ, लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई.
दुलारी देवी ने बताया कि उनके छोटे बेटे को कई दिनों से खांसी हो रही थी. परिवार वालों ने सोचा कि छोटे बेटे का इलाज पास के ही डॉक्टर से करवा देते हैं. उसे क्लिनिक ले जाने के दौरान बड़ा बेटा रोहित भी जाने की जिद करने लगा. डॉक्टर ने छोटे का इलाज किया और फिर बड़े को भी इंजेक्शन दे दिया. घटना में बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
घटना की सूचना मिलते ही बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुद्धा कॉलोनी के प्रभारी थानेदार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि डॉ फैजल इमाम के पास इलाज के दौरान बच्चे के मौत का मामला है. पुलिस लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है.