PATNA : कोरोना के कहर से डॉक्टर भी नहीं बच रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. इनमें डॉक्टरों की संख्या सबसे अधिक है. राजधानी में गुरुवार को 2275 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है. इनमें 34 डाक्टर व 90 चिकित्साकर्मी हैं. इसके साथ ही जिले में उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 हजार 745 हो गई है। इनमें से करीब 250 संक्रमित विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.
एम्स पटना के कोरोना नोडल पदाधिकारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार को 1860 आशंकितों की जांच में 386 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. इनमें से 134 पटना, 233 समस्तीपुर और 19 महावीर के हैं. इसमें एम्स के दो कंसलटेंट, 4 सीनियर व 8 जूनियर रेजीडेंट, एक इंटर्न, 37 नर्स, तकनीकी कर्मी, 5 क्लर्क, 6 अटेंडेंट और 4 हाउस कीपिग समेत 72 कर्मचारी हैं. 28 नए समेत कुल 64 मरीज कोरोना वार्ड में भर्ती हैं. एम्स के 13 समेत पटना के 26 संक्रमित हैं और तीन झारखंड के निवासी हैं. वहीं पटना के 13 समेत 20 को डिस्चार्ज किया गया है, इनमें से पटना के 13 लोग हैं,
बता दें कि बीते 14 दिनों में पटना में लगभग 476 से अधिक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इनमें सबसे अधिक एनएमसीएच, पीएमसीएच, पटना एम्स और आइजीआइएमएस अस्पताल के डॉक्टर शामिल हैं. इसके अलावा प्राइवेट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अनुमंडलीय अस्पतालों के भी डॉक्टर पॉजिटिव हुए हैं.