PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां IGIMS में डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन इमरजेंसी के आईसीयू में घुस गये हंगामा करने लगे। इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी। हंगामे की सूचना मिलने के बाद अस्पताल के सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने में जुट गये।
वही घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी जिसके बाद कई थाने की पुलिस आईजीआईएमएस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बताया जाता है कि महिला मरीज के पोता-पोती और बेटे के साथ मारपीट की गयी। इस दौरान जूनियर डॉक्टर भी मौजूद थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मरीज के परिजनों को हिरासत में लिया है। वही की ओर से एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है। मरीज के परिजन पर पिस्टल दिखाकर डॉक्टर को धमकी देने का आरोप लगा है। मौके पर पहुंचे आईजीआईएमएस के सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल ने लोगों को शांत कराया।
उन्होंने बताया कि 17 नंबर बेड पर आरा की रहने वाली कुसुम लता देवी वेटिलेटर पर भर्ती थी। आरा में उनका इलाज चल रहा था वहां भी वेटिलेटर पर थी। महिला मरीज का किडनी, लंग्स और हर्ट तीनों फेलुअर में है। इसी अवस्था में उन्हें यहां भर्ती किया गया था। मरीज का इलाज चल रहा तभी परिजन आये और चिकित्सक और अस्पताल के कर्मचारियों के साथ झगड़ा करने लगे। कहने लगे कि मरीज का इलाज सही ढंग से नहीं हो रहा है। मरीज के परिजनों द्वारा गाली-गलौज भी किया गया। इस दौरान एक परिजन आईसीयू के अंदर आ गये और पिस्टल लहराने लगे। फिलहाल अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार मरीज के परिजन भाजपा नेता ने डॉक्टर पर रिवाल्वर तान दी। भाजपा नेता सुमित और मरीज के अन्य परिजनों को शास्त्री नगर थाना लाया गया है। जहां आईजीआईएमएस के डॉक्टरों द्वारा इनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी। पुलिस ने भाजपा नेता के रिवाल्वर को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।