NAWADA : छठ को लेकर शहर में फल की खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी है. भीड़ इतनी है कि लोग कोरोना से भी नहीं डर रहे हैं. इधर भीड़-भाड़ देखकर चोर भी काफी सक्रिय हो गए हैं.
ताजा मामला नवादा शहर के मेन रोड का है जहां दो शातिर महिला चोर छठ व्रतियों के गले का मंगलसूत्र लॉकेट काटने के फिराक में थी लेकिन छठ व्रती ने दोनों रंगेहाथ पकड़ लिया और शोर मचा दिया. हल्ला सुनकर भीड़ ने दोनों को घेर लिया.
स्थानीय लोगों ने दोनों चोरों को पकड़ लिया और नगर थाने को मामले की सूचना दे दी. उसके बाद नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों महिला चोरों को थाने ले गई. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.