आरा में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल, धमकी देने वाले का वीडियो वायरल

आरा में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल, धमकी देने वाले का वीडियो वायरल

ARRAH:  भोजपुर में मारपीट के बाद कट्टा निकाल कर दूसरे पक्ष को गोली मारने धमकाते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत कडरा गांव का है। जहां तीन दिन पूर्व हुए झगड़े के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। 


जिसके बाद परिजन द्वारा सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में एक पक्ष के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत कड़रा गांव निवासी शुभ नारायण सिंह का 22 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार सिंह एवं उसी गांव के निवासी कलेक्टर सिंह का 29 वर्षीय पुत्र रवि कुमार सिंह शामिल है। दोनो रिश्ते में चाचा-भजिता लगते हैं। जबकि दूसरे पक्ष से उसी गांव के निवासी निरंजन कुमार सिंह, उनके दो भाई रंजीत सिंह,विनोद सिंह एवं भतीजा विराट सिंह शामिल है। 


इधर रवि कुमार सिंह ने बताया कि बीते बुधवार को विनोद सिंह और रंजीत सिंह टोनबाजी कर रहे थे। जिसको लेकर उनके बीच गाली-गलौज भी हुआ था। जिसके बाद उक्त लोगों ने उसका कॉलर पकड़कर ढकेल दिया था। हालांकि बुधवार को बात खत्म हो गई थी। शनिवार की दोपहर जब अपने दरवाजे अपने भाइयों के साथ बैठकर चाय पी रहा था। उसी दौरान दूसरे पक्ष के सभी लोग वहां आ धमके और गाली-गलौज करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई कर दी।


 वहीं दूसरी ओर जख्मी रवि कुमार सिंह ने गांव के निरंजन सिंह,रंजीत सिंह,विनोद सिंह एवं विराट सिंह पर मारपीट करने एवं छत पर चढ़कर हत्यार दिखाकर मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जबकि दूसरे पक्ष के निरंजन सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी का शादी टूट गई है। जिसको लेकर साले पक्ष द्वारा बराबर उस पर टोनबाजी की जा रही थी। जिसको लेकर उन्होंने दो दिन पूर्व भी उनके घर जाकर उन्हें समझाया-बुझाया था। 


आज दोपहर वे लोग आरा से अपने कुछ लोगों को बुलाकर उनके दरवाजे पर आए और मारपीट करने लगे। जिससे सभी जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। आपको बता दें कि उस मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें पीले रंग का टी-शर्ट पहना एक युवक अपने हाथ में कट्टा लेकर छत पर चढ़ा हुआ है। जहां छत से ही मारपीट के दौरान वह कट्टा दिखाकर लोगों को धमकाता तथा हाथ में हथियार लहराता नजर आ रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।