DESK : एक साथ दो लड़कियों पर एसिड फेंके जाने का एक मामला यूपी में सामने आया है। सुबह में जब दोनों लड़किया अपनी-अपनी साइकिल लेकर निकली थी, तभी बाइक सवार दो युवकों ने दोनों के शरीर पर एसिड फेंक दिया और मौके से फरार हो गये।
यह घटना उत्तर प्रदेश के देवरिया की है। जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। एसिड फेंके जाने से दोनों लड़कियां बुरी तरह झुलस गयी हैं। दोनों को आनन-फानन में गौरीबाजार स्थित एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
लड़कियों पर एसिड अटैक करने वाले युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पीड़िता ने पूछताछ के क्रम में बताया कि बीते दिनों उसका पर्स किसी लड़के ने छीन लिया था। तब इस बात की शिकायत पुलिस से की गयी थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। पर्स छीनने की शिकायत दर्ज कराने के बाद बदमाशों ने उन पर एसिड से हमला बोल दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।