1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 13 Jul 2023 06:45:37 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां शातिर चोरों ने दो जजों के घर ले कैश और गहने समेत लाखों रुपए की संपत्ति चुराकर फरा हो गए। एसपी आवास के सामने चोर तांडव मचाते रहे और बिहार की लाठीबाज पुलिस सोती रह गई। चोरों ने शहर के स्टेडियम गोलंबर के पास स्थित ऑफिसर कॉलोनी में चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है।
दरअसल, चोरों ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आवास में घुसकर चार अलग-अलग क्वार्टर से लाखों की संपत्ति ले भागे। शातिर चोरों ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट किरण कुमारी के घर से सोने चांदी के आभूषण और बर्तन समेत करीब 10 लाख की संपत्ति ले भागे। जबकि खाली पड़े दो अन्य घरों से भी कुछ सामानों की चोर कर ली। बताया जा रहा है कि चोर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और स्वाति कुमारी के क्वार्टर में पीछे के रास्ते से घुसे थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। नगर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। इस घटना के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब जज का घर सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे होगी? चोरी की यह घटना जहां हुई है वहां जिले के एसपी और डीएसपी के आवास हैं। 24 घंटे पुलिस के जवान वहां तैनात रहते हैं फिर भी चोरों ने सुरक्षा को धत्ता बता दिया।