दो दिवसीय दौरे पर पटना आएंगे विनोद तावड़े, तैयारी में जुटी बीजेपी

दो दिवसीय दौरे पर पटना आएंगे विनोद तावड़े, तैयारी में जुटी बीजेपी

PATNA : बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। इसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अभी से तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में अब बिहार भाजपा के प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भी पटना आने की तैयारी कर रहे हैं। अगले सप्ताह 15 नवंबर को वे दो दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं। 




आपको बता दें, विनोद तावड़े ने दरभंगा और भागलपुर में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक भी बुलाई है। प्रदेश प्रभारी के आगमन को लेकर पार्टी तैयारी में जुट गई है। इस दौरान तावड़े दरभंगा में नौ जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। इसके अगले दिन 16 नवंबर को वे भागलपुर जाएंगे और कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगे।




गौरतलब है कि इसी साल 14 अक्टूबर को विनोद तावड़े तीन दिवसीय दौरे के तहत बिहार आए थे। उनके पदभार संभालने के बाद यह पहला मौका था जब वे तीन दिनों तक पटना में रहें थे। दरअसल, बिहार भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई थी, जिसमें तावड़े ने भी हिस्सा लिया था। बैठक के बाद तावड़े ने कोर ग्रुप के सदस्यों से वन-टू-वन बात भी की थी और बिहार की राजनीति के साथ-साथ आगे की रणनीति पर भी चर्चा की थी। अब एक बार फिर विनोद तावड़े पटना आने वाले हैं।