DESK : आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है. बैंक ट्रेड यूनियनों ने प्रस्तावित 26 और 27 सितंबर की हड़ताल टाल दी है. जिसके बाद अब लोगों को त्योहार के सीजन में कैश की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी.
यह हड़ताल यूनियन लीडर्स और वित्त सचिव राजीव कुमार के बीच हुई बैठक के बाद टली है. बता दें कि 10 बैंकों के विलय के विरोध में बैंक यूनियनों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था. लेकिन अब इसे टाल दिया गया है.
बैंक यूनियनों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया है और उस विचार करने का आश्वास दिया है, जिसके बाद प्रस्तावित हड़ताल टाल दी गई है.