नालंदा में दो भाईयों की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिले पप्पू यादव, आर्थिक मदद के रूप में दिया 50 हजार कैश

नालंदा में दो भाईयों की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिले पप्पू यादव, आर्थिक मदद के रूप में दिया 50 हजार कैश

NALANDA:  जिले के बिंद थाना क्षेत्र स्थित कुशहर गांव में दो दिन पूर्व हुए दो सहोदर भाईयों की निर्मम हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना से इलाके के लोग भी सकते में है। जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव आज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे । सांत्वना देते हुए उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और उन्हें 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी। 

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि नालंदा पहले ज्ञान की नगरी के रूप  में जानी जाती थी लेकिन अब यह अपराध के लिए जाना जाता है। नालंदा आज अपराध विश्वविद्यालय बनता जा रहा है जहां इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि अपराधियों ने दिनदहाड़े दो भाईयों की निर्मम हत्या कर दी। लेकिन अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

पप्पू यादव ने यह भी कहा कि सरकार ने कहा था कि यदि दलित समाज के किसी व्यक्ति की हत्या हो जाती है तब उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। ऐसे में इस पीड़ित परिवार के सदस्यों को नौकरी दिए जाने की मांग की। पप्पू यादव ने दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है सभी भगवान भरोसे जीने को विवश हैं।