DMK नेता दयानिधि मारन को संतोष सुमन ने दी धमकी, कहा- देखते हैं कैसे आपका हेलीकाप्टर बिहार की धरती पर उतरता है?

DMK नेता दयानिधि मारन को संतोष सुमन ने दी धमकी, कहा- देखते हैं कैसे आपका हेलीकाप्टर बिहार की धरती पर उतरता है?

PATNA: UP और BIHAR के हिन्दी भाषी लोगों पर विवादित टिप्पणी करके डीएमके सांसद दयानिधि मारन बुरी तरह फंस चुके हैं। उनके इस बयान को लेकर घमासान मचा हुआ है। मारन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। दयानिधि मारन अब कानूनी शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस ने लीगल नोटस भेजा है। बिहार प्रदेश कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर कमिटी के सदस्य डॉ.चंद्रिका प्रसाद यादव के द्वारा यह नोटिस भेजा गया है। 


बिहार यूपी के हिंदी भाषी लोगों के लिए अपमानजनक बातें कहने वाले इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टी डीएमके के सांसद दयानिधि मारन चौतरफा घिर चुके हैं। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने इस बयान को लेकर दयानिधि मारन को धमकी दी है। कहा है कि यदि ऐसे ही बोलते रहे तो बिहार की धरती पर उनके हेलीकॉप्टर का उतरना मुश्किल हो जाएगा और उनके बिहार के साथ भी कुछ कर नहीं पाएंगे। 


हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह लिखा है कि 'अगर ये ऐसा ही चलता रहा तो बिहार की धरती पर उतरना मुश्किल हो जाएगा। बिहार के उनके साथी कुछ नहीं कर पाएंगे। 


उन्होंने कहा कि इन ललबाबुओं को तो जनता खुद देख लेगी अगर डीएमके के साथ गठबंधन जारी रहा तो इंडी के शीर्ष घमंडी नेताओं को हम पार्टी देखेगा कि कैसे उनका हेलीकाप्टर बिहार की धरती पर लैंड होता है? दक्षिण भारत के इंडी अलायंस के नेताओं के द्वारा जो भी बयान हिन्दी, हिन्दू और बिहारी डीएनए को लेकर दिया जा रहा है वो बेहद खतरनाक है.. उसपर उनके शीर्ष नेताओं की ख़ामोशी कहीं न कहीं सबकी सोची समझी साजिश का हिस्सा प्रतीत होती है।'


हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र पूर्व मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने सोशल मीडिया पर दयानिधि मारन को लेकर धमकी दी है। कहा है कि यदि ये ऐसा ही चलता रहा तो मारन जी को बिहार की धरती पर उतरना मुश्किल हो जाएगा और उनके बिहार के साथी भी कुछ कर नहीं पाएंगे।