टोक्यो पैरालंपिक : नोएडा डीएम सुहास ने बैडमिंटन में जीता सिल्वर, फाइनल मुकाबले में गोल्ड से चुके

टोक्यो पैरालंपिक : नोएडा डीएम सुहास ने बैडमिंटन में जीता सिल्वर, फाइनल मुकाबले में गोल्ड से चुके

DESK : टोक्यो पैरालंपिक में इस बार सोने-चांदी की बरसात हो रही है. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज ने देश को सिल्वर मेडल दिलाया. फाइनल मुकाबले में फ्रांस के वर्ल्ड नंबर-1 लुकास मजूर ने उन्हें मात दे दी. लेकिन उन्होंने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया. 


रविवार को सुहास ने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स एसएल4 फाइनल में फ्रांस के वर्ल्ड नंबर-1 लुकास मजूर ने 63 मिनट में 15-21, 21-17, 21-15 से हराया. 38 साल के सुहास ने पैरालंपिक के बैडमिंटन इवेंट में प्रमोद भगत के गोल्ड के बाद सिल्वर मेडल दिलाया. टोक्यो खलों में भारत के पदकों की संख्या 18 हो गई. 



प्रधानमंत्री ने डीएम सुहास के जीत को खेल और प्रशासन का बेहतर मेल बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा आपने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया. सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई.