MUZAFFARPUR : कोरोना संकट की महामारी के बीच कई अफसरों की लापरवाही सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना मुजफ्फरपुर जिले से सामने आई है. जहां डीएम ने एक बीडीओ के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. महामारी के दौरान कई दिनों से ड्यूटी से गायब रहने के कारण जिलाधिकारी की ओर से यह सख्त कदम उठाया गया है.
मुजफ्फरपुर के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मोतीपुर के बीडीओ कई दिनों से गायब हैं. इस महामारी में उनकी ड्यूटी लगाई गई है और वह तकरीबन दो हफ्ते से बिना किसी सूचना के गायब हैं. इसी मामले में नाराज डीएम ने मोतीपुर बीडीओ संजय कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
काम और कर्त्वयों को छोड़कर 13 दिनों से लापता बीडीओ संजय कुमार सिंह को सस्पेंड करने की भी सिफारिश विभाग से की गई है. जिलाधिकारी के इस कार्रवाई के बाद अफसरों में हड़कंप मच गया है. मुजफ्फरपुर के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि आरोपी बीडीओ के ऊपर महामारी एक्ट में एफआईआर किया जायेगा. इसके साथ उन्होंने जिले में सही तरीके से काम करने के लिए लापरवाह अफसरों को चेतावनी भी दी.