1st Bihar Published by: Updated Fri, 08 Jan 2021 11:43:59 AM IST
- फ़ोटो
DESK : एक हैरान कर देने वाला मामला पुडुचेरी से सामने आया है, जहां एक मीटिंग के दौरान डीएम को पानी की बोतल में जहरीला पेय पदार्थ दे दिया गया है. जिसके बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पुडुचेरी के डीएम पुरवा गर्ग एक मीटिंग कर रहे थे. उस वक्त उनको पानी की जगह जहरीला पेय पदार्थ दे दिया गया जो दिखने में पानी के ही जैसा पारदर्शी था.
इसकी जानकारी मिलते ही पुडुचेरी के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष अधिकारी ने D-नगर पुलिस स्टेशन को एक पत्र लिखकर सूचित किया गया है और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. पत्र में बताया गया है कि '6 जनवरी को करीब 11 बजकर 45 मिनट पर डीएम कार्यालय में एक ऑफिशियल मीटिंग चल रही थी. तभी कार्यालय के स्टाफ द्वारा डीएम को पानी की ऐसी बोतल मुहैया कराई गई, जिसमें पानी की जगह 'जहरीला तरल पदार्थ' था, जो दिखने में पारदर्शी था.'' इसके साथ ही पत्र में लिखा गया है कि 1 लीटर की 'स्विस फ्रेश' नाम के ब्रांड की बोतल को साथ में भेजा जा रहा है, जिसकी जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाए.