ब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा

मदद के लिए मोदी के मंत्री ने किया ट्वीट, DM को किया टैग, मच गया हड़कंप

1st Bihar Published by: Updated Sun, 18 Apr 2021 02:46:13 PM IST

मदद के लिए मोदी के मंत्री ने किया ट्वीट, DM को किया टैग, मच गया हड़कंप

- फ़ोटो

DESK : देश में कोरोना से स्थिति कितनी भयावह है, इस बात का अंदाजा आप केंद्रीय मंत्री के एक ट्वीट से लगा सकते हैं. जी हां, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में साथ काम करने वाले पूर्व सेनाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की एक ट्वीट से हड़कंप मच गया है. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने डीएम को टैग कर लिखा है कि "प्लीज़ हमारी हेल्प करे मेरे भाई को कोरोना ईलाज के लिए बेड की आवश्यकता है. अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है."



केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने ट्विटर के जरिए डीएम से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट कर लिखा है कि "गाजियाबाद डीएम, प्लीज इसे देखिये. प्लीज़ हमारी हेल्प करे मेरे भाई को कोरोना ईलाज के लिए बेड की आवश्यकता है. अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है." इस ट्वीट में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद के डीएम के अलावा सीएम योगी के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी, नोएडा के विधायक पंकज सिंह को भी टैग किया. हालांकि मीडिया में खबर आने के बाद उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. 



इस ट्वीट से हड़कंप मचने के बाद केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कुछ ही देर में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया और स्पष्टीकरण में लिखा कि उन्होंने डीएम को किसी अन्य व्यक्ति की मदद के लिए गुहार लगाई थी. यह डीएम को किया फॉर्वर्ड ट्वीट था और इसमें लिखा था कि कृपया इसे देखें. यानि कि किसी अन्य शख्स की बात को उन्होंने कट, कॉपी और पेस्ट किया था. उन्होंने बताया कि बिस्तर की जरूरतों को डीएम और सीएमओ द्वारा हल किया गया है.


गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के बढ़तें मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में बेड की कमी का हाल यह है कि केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के भाई जो कोरोना वायरस से संक्रमित है, उन्हें बेड नहीं मिल पा रहा है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 120 लोगों की मौत हुई.  वहीं, संक्रमण के 27,357 नये मामले सामने आए हैं.


यूपी के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्‍य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि राज्य में अब तक 8,21,054 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं, संक्रमण से अब तक 9,703 लोगों की मौत हुई है.