लखीसराय, बेगूसराय़, शिवहर और नवादा के DM बने अपर मुख्य सचिव, नीतीश सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन; 26 IAS अफसरों को मिली प्रोन्नत्ति

लखीसराय, बेगूसराय़, शिवहर और नवादा के DM बने अपर मुख्य सचिव, नीतीश सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन; 26 IAS अफसरों को मिली प्रोन्नत्ति

PATNA :  बिहार प्रशासनिक सेवा आईएएस में प्रोन्नत 26 अधिकारियों को अपर सचिव में प्रोन्नति दी गई है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस प्रमोशन वाली लिस्ट में कई जिलों के डीएम भी शामिल हैं। इस लिस्ट के अनुसार लखीसराय के डीएम का भी प्रमोशन हुआ है। अब वे अपर सचिव होंगे।  इसके अलावे बेगूसराय़, शिवहर, नवादा के जिलाधिकारियों को भी अपर सचिव में प्रोन्नति दी गई है। 


दरअसल, बिहार प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक लखीसराय डीएम अमरेंद्र कुमार, शिवहर के डीएम राम शंकर, नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, बेगूसराय के बंदोबस्त अधिकारी विजय कुमार सिंह का प्रमोशन अपर सचिव के पद पर किया गया है।


इसके साथ ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव एस एस कैसेर सुलतान, संयुक्त सचिव सह संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाचन विभाग में तैनात मिथिलेश कुमार साहू, तजी संयुक्त संयुक्त सचिव भवन निर्माण विभाग सुमन कुमार, सचिव बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग दुर्गानंद झा,  तदेन संयुक्त सचिव,  योजना एवं विकास विभाग विनय कुमार को अपर सचिव के पद पर प्रमोशन दिया गया।