PATNA : राज्य के सभी सरकारी और निजी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में होने वाले डीएलएड कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया पुरानी व्यवस्था के तहत ही रहेगी. डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्स में एडमिशन के लिए प्रक्रिया बदले जाने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सरकार ने सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए पुरानी प्रक्रिया को ही लागू रखा है. शिक्षा विभाग में इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
पुरानी एडमिशन प्रक्रिया को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुरोध पर ही लागू रखा गया है. शिक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. इसके पहले शिक्षा विभाग ने अप्रैल महीने में ही यह फैसला किया था कि एनसीटीई और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्धता प्राप्त बिहार के सभी राजकीय राजकीय प्रशिक्षण संस्थानों और कॉलेजों में डीएलएड प्रशिक्षण कोर्स में नामांकन संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा. B.Ed की तर्ज पर होने वाली प्रवेश परीक्षा के आयोजन का जिम्मा बिहार बोर्ड को दिया गया है.
शिक्षा विभाग में इस संबंध में 20 अप्रैल को ही एक अधिसूचना जारी की थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण पैदा ही स्थिति को लेकर अब तक डीएलएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी है.