AURANGABAD: इस वक्त की बड़ी खबर औरंगाबाद से आ रही है जहां श्राद्धकर्म के दौरान हुई तेज बारिश के कारण एक दीवार गिर गयी। दीवार में दबकर तीन लोगों की मौत हो गयी। वही इस घटना में 3 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना औरंगाबाद के रफीगंज के थाना गली धुनियां मोहल्ला की है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को श्राद्धकर्म के दौरान अचानक दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज भेजा गया है। इस हादसे में गया के आंती थाना के बिरनामा गांव निवासी 52 वर्षीय राजकुमार यादव, शेरघाटी थाना क्षेत्र के 65 वर्षीय भुवनेश्वर प्रसाद और रफीगंज निवासी विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र 30 वर्षीय राहुल कुमार की मौत हो गयी।
वही धुनियां मोहल्ला निवासी राजू प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र रवि रंजन, प्रदीप कुमार के 10 वर्षीय पुत्र शनि कुमार और मृतक राजकुमार यादव के 15 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली।
मिली जानकारी के अनुसार तीन मंजिला मकान के पास 20 फीट चौड़ी परती जमीन पर श्राद्ध कार्यक्रम किया जा रहा था। परती जमीन के दोनों तरफ तीन तल्ला मकान बना हुआ था। मकान के ऊपर पांच इंच की दीवार थी। दोनों मकान के सहारे बीच वाली परती जमीन को त्रिपाल से ढककर खाना खिलाया जा रहा था। खाना खाने के दौरान तेज बारिश होने लगी जिससे त्रिपाल के ऊपर पानी भर गया और दबाब पड़ने से दीवार गिर पड़ा। जिससे अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान त्रिपाल के नीचे बैठे तीन लोगों की मौत हो गई वही तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये।