BEGUSARAI: बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां बेखौफ अपराधी लोगों को अपनी गोली का शिकार बना रहे हैं तो दूसरी तरफ आपसी विवाद में खून बहाने का सिलसिला भी जारी है। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां मामूली विवाद पर एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
मंसूरचक थाना क्षेत्र के अगापुर गांव में दिवाली के दिन युवक की हत्या से हड़कंप मच गया है। तास खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद बदमाशों ने गला रेतकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
दरअसल, ताश खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद दोस्त ने ही धारदार हथियार से युवक का गला रेत दिया। मृतक की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के रहने वाले डोमन चौधरी का 22 वर्षीय बेटे दीपक कुमार चौधरी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दीपक कुमार चौधरी अपने अन्य साथियों के साथ एक गाछी में बैठकर ताश खेल रहा था।
इसी दौरान सभी साथियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सभी एक दूसरे पर मारपीट के लिए उतारू हो गए। इसी क्रम में दूसरे साथी ने दीपक कुमार चौधरी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। मौके पर मंसूरचक थाने के पुलिस पहुंचकर किसी तरह मामला को शांत करने में जुटी है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं।