PATNA : आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. आपदा विभाग ने भारी वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी करते हुए रोहतास और कैमूर जिले के लिए अलर्ट जारी किया है. दोपहर 1 बजे से अगले कुछ घंटों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है.
आपदा प्रबंधन विभाग ने रोहतास जिले के नौहट्टा, तिलौथू, सासाराम, शिवसागर और चेनारी प्रखण्ड मे भारी वज्रपात की चेतावनी दी है. कैमूर जिला के रामपुर , सदर, भगवानपुर , अधौरा, चैनपुर और चाँद प्रखण्ड में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.
इस दौरान लोगों सेसावधानी बरतने की अपील की गई है. आपदा विभाग ने लोगों से घरों या फिर किसी सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से बिहार में वज्रपात का कहर देखने को मिल रहा है. शनिवार को 7 लोगों की मौत बिजली गिरने की वजह से हुई थी.