मौसम ने ली करवट, 4 घंटे में टूटा 20 साल का रिकॉर्ड, दीपावली तक छाए रहेंगे बादल

मौसम ने ली करवट, 4 घंटे में टूटा 20 साल का रिकॉर्ड, दीपावली तक छाए रहेंगे बादल

PATNA : बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात के बाद पूरे बिहार में बादल छाए हुए है. बेमौसम बरसात ने मौसम में अप्रत्याशित बदलाव ला दिया है. सुबह और शाम में लोगों को ठंड महसूस हो रही है. 

शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 7 से 9.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से कुछ ऊपर है. लेकिन न्यूतम तापमान में यदि गिरावट होती है तो छठ से पहले सर्दी शुरू हो जायेगी.

मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आज पटना सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र में बादल छाए रहने और तेज हवा चलने के आसार हैं. दीपावली तक मौसम इसी तरह बना रहेगा.