दीपावली से पहले मोदी सरकार का एक और राहत पैकेज, जाने वित्त मंत्रालय के सारे ऐलान...

दीपावली से पहले मोदी सरकार का एक और राहत पैकेज, जाने वित्त मंत्रालय के सारे ऐलान...

DESK : कोरोना संकट में पटरी से उतर गई देश की अर्थव्यवस्था को लेकर  केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण  दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने बताया है कि अर्थव्यवस्था की हालत में बहुत सुधार हुआ है. 

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10 लाख से घटकर 4.89 लाख हो गए हैं और मृत्य दर  घटकर 1.14 फिसदी हो गई है.वित्त मंत्री ने बताया कि 'रिजर्व बैंक ऑफ इंडियाने 2020-21 में पहले पूर्वानुमान के मुकाबले Q3 में सकारात्मक वृद्धि  के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर एक मजबूत संभावना की भविष्यवाणी की है.

मूडीज ने भी कैलेंडर ईयर 2020 और 2021 के भारत के जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि रेलवे में माल ढुलाई में 20 फीसदी बढ़ी है, बैंक कर्ज वितरण में 5 फीसदी की बढ़त हुई. शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई है. एफपीआई का नेट निवेश भी सकारात्मक रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार भी 560 अरब डॉलर के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है.