दीपांकर ने कहा-लोकसभा में खा चुके है धोखा, सम्मानजक सीटें नहीं मिली तो पार्टी 12 सीटों पर लड़ेगी अकेले चुनाव

दीपांकर ने कहा-लोकसभा में खा चुके है धोखा, सम्मानजक सीटें नहीं मिली तो पार्टी 12 सीटों पर लड़ेगी अकेले चुनाव

RANCHI: सीपीआई माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में धोखा खाए हुए है. इसलिए इस बार शर्त है. अगर किसी पार्टी से गठबंधन नहीं हुआ तो पार्टी 12 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. 

गठबंधन हुआ तो चाहिए 5 सीट

रांची में दीपांकर ने कहा कि माले गठबंधन करने को तैयार है, लेकिन अभी तक कोई वार्ता हुई है और न सीट शेयरिंग पर कोई बात किसी से हुई. अगर गठबंधन हुआ तो माले पांच सीट की मांग करेगा. इससे कम पर बात नहीं बनेगी. 

अकेले भी चुनाव लड़ने को तैयार

दीपांकर ने कहा कि अगर गठबंधन नहीं हुआ तो माले झारखंड विधानसभा का चुनाव वामदलों के साथ लड़ने को लेकर भी तैयार है. पार्टी 12 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. पांच चरण में चुनाव कराने पर सवाल उठाते हुए कहा कि झारखंड जैसे छोटे राज्य में पांच चरणों में चुनाव कराने के चुनाव आयोग के निर्णय अचंभित करने वाला है.  महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य का चुनाव एक दिन में खत्म हो सकता है तो झारखंड जैसे छोटे राज्य में चुनाव आयोग 5 दिनों का समय क्यों लेगा. यह समझ से परे है. बता दें कि शनिवार को जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा था कि चुनाव में वामदलों के साथ भी बातचीत होगी.