दिनदहाड़े पेट्रोल पंप से 3 लाख से अधिक की लूट, मालिक और कर्मचारी को कट्टा और हथौड़ी से पीटकर किया घायल

दिनदहाड़े पेट्रोल पंप से 3 लाख से अधिक की लूट, मालिक और कर्मचारी को कट्टा और हथौड़ी से पीटकर किया घायल

SASARAM: इस वक्त की बड़ी खबर रोहतास जिले के तिलौथू से है। जहां तिलौथू थाना क्षेत्र के निमिया डीह के पास स्थित एक पेट्रोल पंप को अपराधियों ने निशाना बनाया है। बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप से 3 लाख से अधिक की लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से इलाके के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।


बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान पेट्रोल पंप का मालिक संजीव रंजन और कर्मियों के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की है। लूट का विरोध करने पर हथौड़े से हमला कर मालिक और कर्मी का सिर फोड़ डाला और तीन लाख से अधिक रुपये लूट लिया। पेट्रोल पंप से कैश लूटने के बाद चारों अपराधी मौके से फरार हो गये। जिसके बाद घायलों को तिलौथू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।


मिली जानकारी के अनुसार 3 लाख से अधिक की लूट हुई है। निमियाडीह के रंजन फ्यूल सर्विस नामक पेट्रोल पंप के कर्मी मनोज ने बताया कि अपराधियों के हाथ में देसी कट्टा और हथौड़ी थी। पैसे लेकर सभी अपराधी पहाड़ की तरफ भाग निकले। वहीं पुलिस ने लूटेरों के दोनों  बाइक को बरामद कर लिया है। बता दें कि यह पेट्रोल पंप सासाराम से तिलौथू जाने वाले रास्ते में निमिया डीह में स्थित है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है।