दिनदहाड़े लूटे गये 4 लाख के गहने, एक लुटेरे को लोगों ने पकड़ा, दो फरार

1st Bihar Published by: Updated Sat, 26 Jun 2021 02:58:31 PM IST

दिनदहाड़े लूटे गये 4 लाख के गहने, एक लुटेरे को लोगों ने पकड़ा, दो फरार

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां चार लाख रुपये के सोने के आभूषण की लूट हुई है। हथियारबंद अपराधियों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है। तीन की संख्या में आए अपराधियों ने आभूषण दुकान को अपना निशाना बनाया है।


पिस्टल के बल पर आभूषण दुकान में घुसे बदमाशों ने दुकानदार से 4 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए और मौके से फरार हो गये। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया। जिसे पुलिस के हवाले किया गया। नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज में हुई इस लूट की घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। वही गिरफ्त में आए अपराधी से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।