BHAGALPUR : भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आगामी विधानसभा चुनाव के सारे सुरक्षा के दावे की अपराधियों ने पोल खोल कर रख दी है. इतना ही नहीं पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. हालांकि एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
लोगों ने पकड़ाए अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर सुल्तानगंज थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर एन.एन.स्कूल के पास दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक अनिल मंडल नवादा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
ग्रामीणों ने अपराधी को गोली मारते देखकर उसे खदेड़ा और पकड़कर खंभे में बांधकर जमकर पिटाई की. इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर पुलिस दल बल के साथ पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज भागलपुर भेज दिया गया है. वहीं एक अन्य अपराधी की तलाश जारी है.