GOPALGANJ : बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने पुलिस की क्राइम कंट्रोल को धत्ता बताते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
ताजा मामला नगर थाना के बसडीला नहर के पास की है, जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने क्रिमिनल लॉयर टुनटुन अकेला को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गंभीर रुप से घायल वकील को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. वहीं प्रथमदृष्या मामला भूमी विवाद का प्रतित हो रहा है. वकील के परिजन पुलिस से अपराधियों के जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.