दिनदहाड़े दुकानदार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दिनदहाड़े दुकानदार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

SHEIKHPURA : इस वक़्त की बड़ी खबर शेखपुरा जिले से सामने आ रही है जहां अज्ञात अपराधियों ने दुकान में बैठे दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. गोली चलने की आवाज़ से इलाके हड़कंप मच गया. लोगों ने जब घटनास्थल पर आकर देखा तो खून से लथपथ दुकानदार जमीन पर पड़ा हुआ था. लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 


मृतक की पहचान नालंदा जिले के रहने वाले चेलों गांव निवासी राजू के रूप में की गई है. मामले की सूचना परिजनों को दी गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल गोली किन कारणों से मारी गई है, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. 


लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.