डाइनामाइट के कारण हुआ जबरदस्त धमाका, 8 लोगों की मौत

1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 Jan 2021 09:21:57 AM IST

डाइनामाइट के कारण हुआ जबरदस्त धमाका, 8 लोगों की मौत

- फ़ोटो

DESK : कर्नाटक के शिमोगा में ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया, जिससे कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए. पुलिस ने बताया कि यह ब्लास्ट डाइनामाइट के कारण हुआ, हालांकि अभी भी इसको लेकर पूरी जांच की जा रही है. अभी तक मात्र दो लोगों के ही शवों की बरामदगी हो पाई है. 


बताया जा रहा है कि पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर धमाका हुआ, जिससे न केवल शिमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई. धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया.


इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दुःख जताया है. वहीं मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा ने इस मामले की हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही दोषियों को सख्त सजा देने की बात कही है.