PURNEA : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव से पहले सूबे में आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर पूर्णिया से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दिनदहाड़े डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
वारदात पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना इलाके की है. जहां ठाकुरपट्टी एरिया में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दो लोगों को हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में इस बड़ी घटना को संजाम दिया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस हमले में 5 लोगों को गोली लगी. जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग अभी भी गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं.
इस घटना में जख्मी सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जानकीनगर थानाध्यक्ष के मुताबिक मृतक के परिजनों ने बताया कि 10 की संख्या में आये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस उन अपराधियों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है. कई इलाकों में रेड मारा जा रहा है. फिलहाल स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है.