दिल्ली की चुनावी जनसभा में नीतीश ने आम बजट को सराहा, सकारात्मक रास्ते पर है केंद्र सरकार

दिल्ली की चुनावी जनसभा में नीतीश ने आम बजट को सराहा, सकारात्मक रास्ते पर है केंद्र सरकार

DELHI : दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली जनसभा को संबोधित करने उतरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नीतीश कुमार ने आम बजट की सराहना करते हुए इसे सकारात्मक रास्ते पर चलने वाला बजट बताया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार का बजट टैक्स स्लैब के साथ लोगों को राहत देने वाला है।


दिल्ली के संगम विहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि सौर ऊर्जा को लेकर सरकार ने जो कदम उठाए हैं वह बेहद सकारात्मक है नीतीश कुमार ने कहा है कि मौजूदा अर्थव्यवस्था के बीच विकास की राह पर ले जाने वाला बजट बताया है।


नीतीश ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पर्यावरण पर चिंता जाहिर करते हुए इसके लिए बजट में बड़ा कदम उठाया है ये सराहनीय है। उन्होनें कहा कि बिहार सरकार भी पर्यावरण के बिगड़ते मिजाज से वाकिफ है इसलिए बिहार में भी जल-जीवन-हरियाली जैसा बड़ा अभियान चलाया जा रहा है जिससे लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया जा सके। वहीं उन्होनें कहा कि किसानों के लिए भी केन्द्र सरकार ने थैली खोल दी है। किसानों के लिए सही मायने में केन्द्र सरकार चितिंत है और उनके लिए लगातार काम कर रही है। नीतीश ने कहा कि देश के अन्नदाता के उत्थान के बिना देश का उत्थान नहीं हो सकता।