गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Jan 2020 07:06:20 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी दिल्ली के चुनावी दंगल में कूद पड़े हैं। सुशील मोदी ने दर्जन भर विधानसभाओं में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होनें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गरजते हुए कहा कि बिहारियों समेत तमाम पूर्वांचलियों को बोझ समझने वाले सीएम को इस बार जरुर सबक सिखाइए।
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि पूर्वांचल वासियों को अपमानित करने के लिए ही अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि बिहार-यूपी के लोग महज 500 का ट्रेन टिकट लेकर दिल्ली में आकर 5 लाख का मुफ्त इलाज करा लेते हैं। उन्होनें कहा कि 2015 में चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल ने जितने भी वायदे किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं कर पाए। एक बार फिर वे पूर्वांचल वासियों को झांसा देकर सत्ता हासिल करने की उनकी चाल सफल नहीं होने वाली है।
पिछले दो दिनों में दिल्ली के संगम बिहार, बदरपुर, तुगलकाबाद, मॉडल टाउन और वजीरपुर आदि विधान सभा क्षेत्रों के एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आयोजित अपने चुनावी सभाओं में सुशील मोदी ने कहा कि जिस तरह से बिहार सहित अनेक राज्यों और केन्द्र में एक गठबंधन की सरकार है उसी प्रकार दिल्ली के मतदाता नरेन्द्र मोदी से लड़ने वाली नहीं बल्कि सहयोग कर विकास को गति देने वाली सरकार बनाएं। केजरीवाल जो 5 साल में नहीं कर पाएं हैं उससे कहीं ज्यादा एनडीए सरकार एक साल में करके दिखायेगी।
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार दो फरवरी दिल्ली चुनाव प्रचार में इंट्री मारेंगे। नीतीश कुमार दो फरवरी को दिल्ली में दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। संगम बिहार विधानसभा क्षेत्र में नीतीश कुमार बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ चुनाव प्रचार करेंगे तो वहीं बुराड़ी में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ नीतीश कुमार वोट मांगेंगे।
गौरतलब है कि बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू के साथ दो सीटों पर समझौता किया है। दिल्ली के संगम बिहार और बुराड़ी की सीटें जेडीयू को दी गयी हैं। बुराड़ी से जेडीयू के शैलेन्द्र कुमार और संगम बिहार सीट से एससीएल गुप्ता को टिकट दिया गया है। दिल्ली में बिहारी आबादी की खासी तादाद इन दोनों सीटों पर बसती है। वहीं बिहार की प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी भी दिल्ली में कांग्रेस से समझौता कर चार सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है।