शाहीनबाग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, दिल्ली चुनाव की वजह से सोमवार का दिया गया समय

शाहीनबाग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, दिल्ली चुनाव की वजह से सोमवार का दिया गया समय

DELHI: दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे धरना प्रदर्शन के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में चुनाव के कारण हम सुनवाई टाल रहे हैं। सोमवार को सुनवाई की बात कही गयी है।


दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले हुई सुनवाई में जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस के एम जोसफ़ की पीठ ने कहा कि दिल्ली में चुनाव के कारण हम सुनवाई टाल रहे हैं, लेकिन सोमवार को सुनवाई करेंगे। हालांकि कोर्ट ने ये भी कहा कि हम वापस इस मामले को हाईकोर्ट भेजने की सोच रहे हैं।


बीजेपी नेता और पूर्व विधायक नंदकिशोर गर्ग ने याचिका दाखिल कर शाहीन बाग धरने को हटाने के अलावा गाइडलाइन बनाने की मांग की है। वकील अमित साहनी ने भी सुप्रीम कोर्ट याचिका दाखिल कर मांग की है कि शाहीनबाग में प्रदर्शन करने को हटाया जाए ताकि कालिंदी कुंज और शाहीनबाग का रास्ता फिर से खुल सके।